करसोग: नगर पंचायत करसोग (Nagar Panchayat Karsog) के उपाध्यक्ष बंसी लाल करसोग कॉलेज में चल रहे प्राध्यापकों के खाली पदों (Professor Vacancies) को लेकर छात्रों के साथ खड़े हो गए हैं. वीरवार को करसोग कॉलेज (Karsog College) के शहीदी स्मारक में एनएसयूआई (NSUI Himachal Pradesh) द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए बंसी लाल बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था. इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कॉलेज में प्राध्यापकों के पदों को नहीं भरा गया, तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा. पिछले कई सालों से कॉलेज में प्राध्यापकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं. जिनको भरने के लिए सरकार की तरफ से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिससे युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया है. प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी (Unemployment in himachal) को लेकर भी बंसी लाल ने सरकार पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अभिभावक पेट काटकर पढ़ाई पर अपनी आय का अधिकतर हिस्सा खर्च कर रहे हैं, लेकिन उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद सरकार युवाओं को रोजगार तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. जिससे प्रदेश में लगातार बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है, जोकि चिंता का विषय है.