हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

नाचन जन कल्याण सेवा समिति ने गरीब परिवार की बेटी को भेंट किया जरूरत का सामान

By

Published : Oct 24, 2020, 5:53 PM IST

नाचन जनकल्याण सेवा समिति की ओर से जरूरतमंद बेटियों की शादियां करवाने का बीड़ा उठाया गया है. इसके अंतर्गत शनिवार को नाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेव के गांव घुकनु में गरीब परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सामान बांटा गया था.

Nachan Jan Kalyan Sewa Samiti distributed the needy items to the poor family
नाचन जन कल्याण सेवा समिति

मंडी : जिला की नाचन जनकल्याण सेवा समिति की ओर से जरूरतमंद बेटियों की शादियां करवाने का बीड़ा उठाया गया है. इसके अंतर्गत शनिवार को नाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेव के गांव घुकनु में गरीब परिवार की बेटी की शादी में जरूरत का सामान बांटा गया था.

दुर्गा दास का परिवार बीपीएल से संबंधित है. समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान के नेतृत्व में दुर्गा दास के घर जाकर सामान देकर सहयोग दिया.

वहीं, इस मौके पर विशेष तौर पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने भी शिरकत कर बेटी को आशीर्वाद दिया. इस दौरान नाचन जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि समिति की ओर से क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजिक कार्यों में अपना योगदान किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समिति इस तरह कार्यरत रहेगी और जरूरतमंद परिवारों को सहायता देती रहेगी. ब्रह्मदास चौहान ने समस्त लोगों और युवाओं को नाचन जनकल्याण सेवा समिति से जुड़ने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ेंःकरसोग की 54 पंचायतों में ग्रामीण पेयजल स्वच्छता समितियों का गठन, जानें इनकी शक्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details