मंडी:रविवार को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन देवलू वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस प्रतियोगिता में मंडी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले देवी-देवताओं के देवलू और बजंतरी हिस्सा लेते हैं. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी देवता के देवलू और बजंतरी पुरस्कृत किये जाएंगे.
3 दिन तक प्रतियोगिता का आयोजन
सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को इस अनूठी संस्कृति से जोड़ा जा सके. 3 दिन तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें सर्व श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
मानदेय में बढ़ोतरी