सुंदरनगर:जिला मंडी में सुंदरनगर के मुख्य बाजार भोजपुर में दोपहिया वाहनों की बेतरतीब पार्किंग पर प्रशासन और नगर परिषद ने कड़ा संज्ञान लिया है. इसको लेकर सुंदरनगर प्रशासन और सुकेत व्यापार मंडल ने पहल करते हुए दोपहिया वाहन के लिए बाजार में पार्किंग स्थल चिन्हित कर दिए हैं.
सुकेत व्यापार मंडल के संयोजक सुरेश कौशल ने कहा कि सुकेत व्यापार मंडल ने व्यापारियों के दोपहिया वाहनों के लिए पूरी सुविधा प्रदान की है. उन्होंने कहा कि भोजपुर बाजार में कई सालों से व्यापारियों के दोपहिया वाहनों के लिए कोई पार्किंग की सुविधा नहीं थी. इसको लेकर प्रशासन और नगर परिषद से वार्ता की गई और शुक्रवार को प्रशासन और नगर परिषद के साथ मिलकर सुकेत व्यापार मंडल ने बड़ा कदम उठाया है.