करसोग: हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला मंडी के करसोग उपमंडल के लोग मानसून सीजन में मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं. उपमंडल करसोग की सानना पंचायत में पिछले कई महीनों से नलों से मटमैला पानी आ रहा है. इसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हालात ये हैं कि नलों से पानी भरते ही बाल्टियों की सतह पर चिकनी मिट्टी जम रही है. ऐसे में पानी पीने के योग्य नहीं है, लेकिन लोग मजबूरी में पानी पी रहे हैं. लोगों को गंदे पानी से गंभीर बीमारियां फैलने का भय सता रहा है. इसके बावजूद आईपीएच विभाग समस्या का समाधान नहीं कर रहा है.
स्थानीय निवासियों ने कहा कि बीते कुछ समय से करसोग में मटमैला पानी आ रहा है, लेकिन शिकायतों के बावजूद आईपीएच विभाग इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. लोगों का कहना है कि पानी इतना दूषित है कि इसे पीने से वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. दूषित पानी की मार से बचने के लिए लोगों ने घरों में आरओ भी लगा लिए हैं.
स्थानीय निवासी शिवानी ने कहा कि उनके वार्ड में पिछले कुछ महीने से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है. अधिकारियों को कई बार इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है. विभाग जल्द इस समस्या का समाधान करे और उन्हें परेशानी से निजात दिलाए.
ये भी पढ़ें:युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया फोन, मिले बर्तन धोने के दो साबुन