मंडीःजिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद राम स्वरूप शर्मा की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से आयोजित मंडी हुई. ये बैठक जोगिंदरनगर एसडीएम कार्यालय में सम्पन हुई. वहीं, सरकाघाट विधायक कर्नल इंद्र सिंह व द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीयों ने बैठक में ऑनलाइन भाग लिया.
बैठक में सांसद राम स्वरूप शर्मा ने अधिकारियों को पंडोह में बनने वाले क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान संस्थान के निमार्ण से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर परियोजना को जल्द अमलीजामा पहनाने को कहा. उन्होंने तत्तापानी में घाटों के निर्माण कार्य को गति देकर मकर संक्रांति से पहले सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.
सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि मंडी जिला के द्रंग और गुम्मा नमक खानों के खुलने से समूचा देश लाभान्वित होगा. चट्टानी नमक के लिए भारत को अब बाहर से आयात की जरूरत नहीं रहेगी. राम स्वरूप शर्मा ने कहा कि सालों से बंद पड़ी द्रंग और गुम्मा नमक खानों से नमक निकालने का काम नए सिरे से शुरू किया गया है. इसे लेकर इस कार्य में महारत रखने वाली एक बड़ी कंपनी के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं. यहां अब नमक आधारित बड़ा उद्योग लगाने का काम भी किया जाएगा.