करसोग/मंडी: करसोग में लोकसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंची सांसद प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी जिला से मुख्यमंत्री होने पर भी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल नहीं होगा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुआ लोकसभा उपचुनाव था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 'मंडी हमारी थी, हमारी ही रहेगी' का नारा दिया था. इस तरह के नारों से जनता को लुभाने का प्रयास किया गया, लेकिन मंडी के लोग इन बातों में नहीं आए और उस समय भी जनता ने कांग्रेस का ही साथ (Pratibha singh on jairam government ) दिया.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि बार-बार मंडी गृह जिला से मुख्यमंत्री होने की बात करना सही नहीं है. जनता अच्छी तरह से जानती है कि वीरभद्र सिंह भी मंडी का नेतृत्व कर चुके हैं. ऐसे में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए मुश्किल कार्य नहीं है. हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रतिभा सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022) को देखते हुए इस तरह की घोषणाएं की गई हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि पिछले चार सालों में बिजली कितनी महंगी हुई है. उसी तरह से भाजपा के शासन काल में महंगाई (Pratibha Singh on inflation in Himachal) अपनी चरम सीमा पर है. जरूरी खाद्य वस्तुओं सहित सीमेंट, सरिया और गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की आम जनता लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से परेशान है. प्रतिभा सिंह ने करसोग में हुई भव्य स्वागत के लिए जनता का आभार प्रकट किया.