हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में मिला जिंदा मोर्टार, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज - बम डिफ्यूज

बल्ह के रत्ती गांव में खड्ड किनारे मिले जिंदा मोर्टार को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों हुई भारी बरसात में ये मोर्टार कहीं दूसरे स्थान से बहकर यहां आया है.

Mortar found in mandi

By

Published : Aug 29, 2019, 1:48 PM IST

मंडी: जिला की बल्ह के रत्ती गांव में खड्ड किनारे मिले जिंदा मोर्टार को पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है. मोर्टार काफी पुराना और जंग लगा हुआ था. जिससे डिफ्यूज करने में बम निरोधक दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

बीती रात को एक समय ऐसा भी आया था,जब जिला पुलिस ने जिंदा मोर्टार को बम बास्केट में रखकर इसके चारों ओर पुलिस का पहरा बैठा दिया और इसे डिफ्यूज करने के लिए सेना की मदद लेने का निर्णय लिया था. सेना को मौके पर आने के लिए कहा गया था, लेकिन बीती रात को ही पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते दिनों हुई भारी बरसात में ये मोर्टार कहीं दूसरे स्थान से बहकर यहां आया है.

मोर्टार

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि डिफ्यूज किए गए मोर्टार को सफलतापूर्वक डिस्पोज भी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये मोर्टार कहां से आया, इस बारे में जांच की जा रही है. साथ ही बताया कि जिंदा मोर्टार पर कोई निशान नहीं है, जिससे इसकी पहचान की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details