सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक 70 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार और दिवायांग महिला के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. पुलिस ने पाली मूल के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने महिला का मेडिकल भी करवा दिया है और अब आरोपी की तलाश पुलिस जुट गई है.
घर में घुसकरबुजुर्ग महिला से दुराचार
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला जब घर पर थी तो एक नेपाली मूल का व्यक्ति अचानक घर में घुस गया और बुजुर्ग महिला से दुराचार किया. महिला की चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पालस के लोग फौरन मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.