हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में अधिवक्ताओं से मिले राकेश जम्वाल, समस्याएं भी सुनीं

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के (MLA Rakesh Jamwal in sundernagar) विधायक राकेश जम्वाल ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बार रूम में अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे. बैठक के बाद विधायक राकेश जम्वाल ने अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को भी सुना और उन्हें पूरी करने का आश्वासन (Rakesh Jamwal met advocates in Sundernagar) भी दिया.

Rakesh Jamwal met advocates in Sundernaga
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल

By

Published : Dec 21, 2021, 5:52 PM IST

सुंदरनगर:विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल (MLA Rakesh Jamwal in sundernagar) ने मंगलवार को लघु सचिवालय के बार रूम में (Rakesh Jamwal met advocates in Sundernagar) अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल के साथ एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहे.

बैठक में पहुंचने पर बार एसोसिएशन सुंदरनगर के (Bar Room of sundernagar Mini Secretariat) पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं द्वारा विधायक राकेश जम्वाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर राकेश जम्वाल ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन सुंदरनगर का प्रदेश भर के (Sundernagar Bar Association) न्यायालयों में एक बड़ा नाम है. उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर के साथ प्रस्तावित भवन निर्माण के दौरान अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग, बार रूम और कॉन्फ्रेंस हॉल का प्रावधान करने के लिए कहा गया है. राकेश जम्वाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा सरकार द्वारा अपने 4 वर्षों के कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों को गति प्रदान की गई है.

वहीं, राकेश जम्वाल ने बार एसोसिएशन सुंदरनगर के अधिवक्ता प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान सोशल मीडिया पर अपने सहयोगियों सहित एक ग्रुप बनाकर मरीजों की सहायता को लेकर लगातार तत्पर रहने की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि एक वकील का दायित्व न्यायालय के अलावा आमजन के बीच भी मिसाल कायम करने का होता है. जिसे कोरोना काल के दौरान अधिवक्ता प्रेम सिंह ठाकुर द्वारा कर दिखाया है.

जम्वाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी (Corona virus in Himachal) लहर के दौरान सिविल अस्पताल सुंदरनगर के एमसीएच में बने डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में मरीजों (Covid center in Civil Hospital Sundernagar) को सबसे उत्तम सुविधाएं मुहैया करवाई गई. इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों को भी सुना और उन्हें पूरी करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढे़ं:Red Bridge of Pandoh: 100 वर्ष पुराने लाल पुल की हालत खस्ता, कभी भी हो सकता है हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details