सुंदरनगर:क्रिकेट महाकुंभ के नाम से मशहूर डैहर प्रीमियर लीग(डीपीएल) सीजन-8 का रविवार को सुंदरनगर के डैहर में स्कूल ग्राउंड में भव्य आगाज हुआ. डीपीएल सीजन 8 का सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने शुभारंभ किया. राकेश जम्वाल ने ध्वजारोहण करते हुए टी-20 का आगाज किया.
डीपीएल प्रबंधन के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा और समस्त पदाधिकारियों सहित सात टीमों के मालिकों ने मुख्यतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया. इसके साथ ही मुख्यतिथि विधायक राकेश जम्वाल ने डीपीएल सीजन-8 टूर्नामेंट की पत्रिका का भी विमोचन किया. डीपीएल सीजन-8 का पहला मैच स्नेहल इंफ्रा और रतन स्वीट्स के बीच हुआ.
इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खुद बेट पकड़कर एक गेंद पर शॉट भी लगाया. डीपीएल प्रबंधन ने डीपीएल टूर्नामेंट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष डैहर प्रीमियर लीग का यह आठवां सीजन है जिसमें अबकी बार भी सात टीमों में कुल 91 खिलाड़ी खिताबी जंग के लिए मैदान में उतरेंगे.
डीपीएल प्रबंधन ने डीपीएल सीजन 8 के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल का भी आयोजन किया था जिसमें 123 में से कुल 91 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस सीजन आठ में दो जिलों मंडी और बिलासपुर के कुल 91 खिलाड़ी सात टीमों में डीपीएल सीजन 7 की ट्रॉफी जीतने के लिए खेलेंगे.