जोगिंद्रनगर/मंडीः विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने मंगलवार को लडभड़ोल के बनांदर में जन समस्याओं को सुना. इस मौके पर विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. विधायक ने कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया और अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर तय करते हुए हल करने को कहा.
वहीं, इस दौरान प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिंद्रनगर क्षेत्र के किसान हिमाचल शिवा (सब-ट्रापिकल हार्टिकल्चर एंड वेल्यु एडिशन) प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए आगे आएं. इस प्रोजेक्ट से हिमाचल के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट में जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का चैंतड़ा विकास खंड भी शामिल किया गया है जिसका यहां के किसानों व बागवानों को लाभ उठाना चाहिए.
उन्होने कहा कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में भी 125 बीघा भूमि में एक कलस्टर का विकास किया जाएगा. इस कलस्टर के तहत आने वाले किसानों और बागवानों को प्रथम चरण में सस्ती दरों पर पौधे, सिंचाई व सोलरयुक्त बाड़बंदी की सुविधा मिलेगी. दूसरे चरण में तैयार उत्पादों के एकत्रीकरण को कलेक्शन सेंटर और प्रसंस्करण इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी.
उन्होने वर्तमान पीढ़ी से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर कृषि व बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया. स्वरोजगार योजनाओं के साथ जुड़कर नौजवान साथी आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकते हैं. इसके लिए युवाओं से लीक से हटकर अपनी सोच को बदलते हुए कार्य करने का आह्वान किया.