हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने किया थौना में हादसा स्थल का किया दौरा, परिजनों से की मुलाकात - विधायक कर्नल इंद्र सिंह

विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने रविवार को थौना पंचायत में हालही में हुए जीप हादसा स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हादसा स्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया.

विधायक कर्नल इंद्र सिंह
विधायक कर्नल इंद्र सिंह

By

Published : May 23, 2021, 10:55 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने रविवार को थौना पंचायत में हालही में हुए जीप हादसा स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हादसा स्थल का बारीकी के साथ निरीक्षण किया.

साथ ही हादसे के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को समझा. इस दौरान उन्होंने पुलिस को आदेश दिए कि हादसे की गंभीरता पूर्वक जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को भी सड़क की दशा को सुधारने के आदेश दिए.

विधायक ने परिजनों से प्रकट किया दुख

इसके बाद विधायक ने हादसे में हुई मौत के परिजनों का भी हाल चाल जाना और दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह असहनीय घटना है और ‌इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने इस दौरान घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की.

थौना हादसे गई थी 4 महिलाओं की जान

बता दें कि थौना में शुक्रवार को ‌सस्ता राशन ले जा रहे लोगों की जीप लुढ़क जाने के कारण यह 300 मीटर नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो महिलाओं ने बाद में दम तोड़ दिया था. इस दौरान लोगों ने स्थानीय पीएचसी में घायलों को कोई उपचार नहीं मिलने पर सरकार, विभाग और प्रशासन पर कड़ा रोष जताया था और सोशल मीडिया पर ‌विधायक को भी घेरा गया था.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details