मंडी:सदर विधायक अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को थैंक्यू कहा है और साथ ही यह भी कहा है कि विपदा के समय जयराम ठाकुर और उनकी सरकार ने जो मदद की (Anil Sharma thanked CM Jairam) है, उसे उनका परिवार कभी नहीं भूला पाएगा. सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (FORMER UNION MINISTER PANDIT SUKHRAM) को ब्रेन स्ट्रोक के बाद जब दिल्ली ले जाने की बारी आई तो सीएम जयराम ठाकुर ने अपना सरकारी हेलीकॉप्टर बीना किसी संकोच के मुहैया (pandit Sukhram suffers brain stroke) करवाया.
अनिल शर्मा ने CM जयराम को कहा थैंक्यू:अनिल शर्मा नेसीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि सीएम हेलीकॉप्टर को मंडी में छोड़कर खुद सड़क मार्ग से अपने कार्यक्रम में गए ताकि पंडित सुखराम को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाया जा सके. वहीं दिल्ली में भी सरकार ने पहले से ही सारे इंतजाम करके रखे हुए थे. एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. एम्स में भी भर्ती होते ही बेहतर उपचार मिला. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के साथ मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी इस मामले में उनके परिवार की पूरी मदद की है जिसे वे कभी नहीं भुला पाएंगे.