हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मैं पार्किंग का पक्षधर, लेकिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का नहीं: अनिल शर्मा - himachal pradesh hindi news

मंडी शहर के बीच में यू ब्लॉक में पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर सदर विधायक पर लग रहे आरोपों पर अनिल शर्मा ने वीडियो संदेश जारी करके जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने वाला ठेकेदार उनका रिश्तेदार है, लेकिन उसके साथ बिजनेस वाली कोई बात नहीं है. यदि कोई इस तरह की बात साबित कर दे तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे.

MLA Anil Sharma News, विधायक अनिल शर्मा न्यूज
विधायक अनिल शर्मा

By

Published : Aug 17, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:55 AM IST

मंडी: शहर के बीच में यू ब्लॉक में पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर सोशल मीडिया पर सदर विधायक पर लग रहे आरोपों पर अनिल शर्मा ने वीडियो संदेश जारी करके जबाव दिया है.

मंगलवार को सदर विधायक अनिल शर्मा ने मीडिया को जारी किए बयान में कहा कि वे यू-ब्लॉक परिसर में पार्किंग निर्माण के वे पक्षधर हैं, लेकिन स्कूल के साथ बन रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का वे भी पूरी तरह से विरोध करते हैं. पूर्व में मंत्री रहते उन्होंने ही यू-ब्लॉक में भव्य पार्किंग की प्रपोजल तैयार की थी, लेकिन उसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का कोई जिक्र नहीं था.

उन्होंने कहा कि पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने वाला ठेकेदार उनका रिश्तेदार है, लेकिन उसके साथ बिजनेस वाली कोई बात नहीं है. यदि कोई इस तरह की बात साबित कर दे तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अनिल शर्मा ने कहा कि इस निर्माण में लोग यह कह रहे हैं कि दाल में कुछ काला है और काला क्या है इसपर सीएम जयराम ठाकुर की बेहतर ढंग से बता सकेंगे. आखिर सरकार क्यों किसी तंग जगह पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने पर तुली हुई है.

वीडियो.

अनिल शर्मा ने शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह शिमला से यह कह रहे हैं कि शहर में पार्किंग बनाने के लिए और भी स्थान हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह मंडी आकर बताएं कि कहां पर पार्किंग बनाई जा सकती है. अनिल शर्मा ने कहा कि शहर में दो स्थान इसके लिए चिन्हित किए गए थे, लेकिन एनजीटी के निर्देशों के बाद वहां पर कार्य आगे नहीं बढ़ सका.

अनिल शर्मा ने सरकार से मांग उठाई है कि यू-ब्लॉक स्कूल का जो भवन तोड़ा गया है वहां पर सबसे पहले स्कूल का भवन ही बनाया जाए और उसके बाद पार्किंग का कार्य शुरू किया जाए.

उन्होंने कहा कि बाद में स्कूल तक जाने के लिए रास्ता व सड़क नहीं बचेगी. ऐसे में इन दोनों की भी उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि इस निर्माण को लेकर भविष्य में लोग सीएम और स्थानीय विधायक से कई सवाल पूछेंगे, ऐसे में ऐसा कोई काम न किया जाए, जिससे लोगों में गलत संदेश जाए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 29 पुलिस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details