हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

AAP की एंट्री से बिखरेंगी BJP-कांग्रेस, किसी को कम न समझें: अनिल शर्मा - Himachal assembly election 2022

पंजाब में प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में जबरदस्त एंट्री की तैयारी में है. सियासी गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं की भाजपा और कांग्रेस के कुछ (Himachal assembly election 2022) दिग्गजों समेत छोटे-बड़े कई नेता झाड़ू थामने के लिए तैयार हैं. वहीं, भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने भी प्रतिक्रिया देते (MLA Anil Sharma on Aam Aadmi Party) हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश में आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में बहुत बिखराव देखने को मिलेगा.

MLA Anil Sharma on Aam Aadmi Party
हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर विधायक अनिल

By

Published : Mar 26, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 6:05 PM IST

मंडी:हिमाचल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश के दो प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी में टिकट के चाहवानों की लिस्ट लंबी होती रहेगी. ऐसे में दोनों पार्टियों में टिकट ना मिलने से नाराज नेता अपना राजनीतिक भविष्य तलाशने के लिए आम आदमी पार्टी व अन्य राजनीतिक दलों का रुख करेंगे. यह कहना है सदर विधायक अनिल शर्मा का. मंडी में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश में आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में बहुत बिखराव देखने को मिलेगा.

अनिल शर्मा ने कहा कि (MLA Anil Sharma on Aam Aadmi Party) आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब मॉडल की तर्ज पर हिमाचल में चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियां अलग है. अनिल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल अन्य राज्यों से बेहतर है. हालांकि आम आदमी पार्टी को जिस तरह से पंजाब में जनाधार मिला है, उससे साफ हो जाता है कि किसी भी पार्टी को कम नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों में भले ही अपनी सरकार बनाने में कामयाब ना हो, लेकिन अन्य राजनीतिक दलों को सरकार बनाने से रोक सकती है.

हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री पर विधायक अनिल

बता दें कि पंजाब में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में (Himachal assembly election 2022) उतरने का ऐलान कर दिया है. 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी चुनावों का शंखनाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से रोड शो के माध्यम से करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश में पांव पसारते ही कई पदाधिकारी व नेताओं में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की होड़ लगी है. बीते दिनों भी दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने हिमाचल दौरे के दौरान मंडी पहुंचकर कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के साथ संपर्क की बात कही थी. ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि आने वाले समय में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी की तरफ रुख कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:आम आदमी पार्टी का दावा: 3 दिन में 3 हजार से ज्यादा लोग पार्टी से जुड़े, भ्रामक आंकड़ों के आरोपों को बताया झूठा

Last Updated : Mar 26, 2022, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details