मंडीः एक दिन पहले घर से लापता हुए युवक का शव मंगलवार को नग्न अवस्था में मिला है. यह शव मंडी शहर के हेलिपोर्ट से कुछ दूरी पर मिला है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय कैलाश भारती सदर उपमंडल के अलाथू गांव का रहने वाला था. पिछले कल यह युवक अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था. बीती रात को परिजनों ने सदर थाना में आकर इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
मंगलवार को पुलिस को दुदर गांव के पास कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि वहां एक शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. इस दौरान पाया गया कि यह शव लापता युवक कैलाश भारती का है.
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि अभी सिर्फ सीआरपीसी की धारा 144 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. बता दें कि छानबीन के दौरान युवक के कपड़े व अन्य सामान भी बरामद हो गया है. मौके पर मास्क और सेनिटाइजर भी मिला है.
ये भी पढ़ें-5 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने पर हमीरपुर में हड़कंप, 5 पंचायतों के 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित