मंडी: बीते सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई कंदार गांव की तीन बच्चियों की मां के रहस्यमई परिस्थितियों में लापता होने के 6 दिन बाद भी महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. वहीं, सुंदरनगर पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई ना होने के चलते शनिवार को महिला के पिता मनीराम नें पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंप मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
लापता महिला के पिता मनीराम नें बताया की (Missing woman of Kandaar area) उनकी बेटी भावना देवी की शादी लगभग 7-8 वर्ष पहले अमर सिंह गांव कंदार के साथ हुई थी उसकी तीन बेटियां भी हैं. उसका पति अमर सिंह व परिवार के अन्य सदस्य उसे लगातार प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट भी करते थे. उन्हें शक है कि बेटी के साथ मारपीट की गई है और उसके बाद वह घर से कहीं चली गई है. जब इस बारे में उसके पति अमर सिंह से पूछा गया तो उसने बताया कि वह सोमवार को घर से पैसे निकालने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कॉलोनी शाखा गई थी, लेकिन जब शाम 6 बजे तक घर वापस नहीं लौटी.