सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर में 990 मेगावाट बीएसएल परियोजना के जलाशय की सुरक्षा (Security of BSL Reservoir) में बड़ी सेंध का मामला सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है. बीएसएल जलाशय पर बीबीएमबी सुरक्षा गार्ड के जवानों के पहरे के बावजूद प्रतिदिन शाम होते ही शराबियों के लिए शरणस्थली से डैम की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. सोमवार रात्रि को अज्ञात शरारती तत्वों ने बीएसएल जलाशय किनारे सिल्ट की निकासी के लिए लगाई गई ड्रेनेज पाइप में आग (mischievous elements burnt drain pipe) लगा दी.
हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोगों द्वारा शराबियों और असामाजिक तत्वों की जलाशय क्षेत्र ( bsl project in mandi) के दायरे में मौजूदगी को लेकर बार-बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. वहीं, स्थानीय लोगों ने रात को लगी इस आग को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन किया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपयों की ड्रेनज पाइप पूरी तरह से जल चुकी थी.