सुंदरनगरः उपमंडल सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का मामले सामने आया है. मामला मंडी जिला के निहरी क्षेत्र से संबंधित है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पीड़िता के पिता ने पुलिस चौकी निहरी में 4 जनवरी को उसकी नाबालिग बेटी को अगवा करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी.
शिकायतकर्ता पिता ने उसके घर में मिस्त्री का कार्य करने वाले एक व्यक्ति पर इस कृत्य को किए जाने का शक जाहिर किया है. इस पर पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन और अन्य सूत्रों के आधार पर दबिश देकर नाबालिगा और आरोपी को शिमला से बरामद कर लिया. मामले में पीड़िता ने उसके साथ आरोपी द्वारा दुष्कर्म करने की पुष्टि की है.
वहीं, पुलिस ने पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.