करसोग/मंडीः हिमाचल में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण ने कई विभागों की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है. प्रदेश में विकासकार्यों पर खर्च होने वाला पैसा कुछ फीसदी ब्याज हासिल करने के लिए बैंकों की तिजोरियों में अनस्पैंड पड़ा है. विभागीय अधिकारी विकास की चिंता किए बगैर विभाग के लिए ब्याज अर्जित करते रहे, लेकिन विकास की राह में रोड़ा बने इस जाल का खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पर्दाफाश कर दिया है.
मुख्यमंत्री ने विभागों के इस तरीके को नकारते हुए स्पष्ट कर दिया हैं कि विकास का पैसा केवल विकास कार्यों पर ही खर्च होगा ना की 3 फीसदी ब्याज पाने के लिए बैंकों की तिजोरियों में बेकार पड़ा रहेगा. सीएम के इस फैसले की जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जमकर सहराहना की है.
सब कमेटी की पहली समीक्षा बैठक हाल ही में करसोग में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी. इस बैठक में महेंद्र सिंह ठाकुर ने अनस्पैंड राशि को विकासकार्यों पर खर्च करने के कड़े आदेश जारी किए हैं.