हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जनमंच में सीवरेज टैंक का हुआ विरोध, मंत्री बोले: जमीन नहीं दी तो जबरदस्ती ले लेंगे

करसोग में आयोजित जनमंच में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और कांग्रेसी नेता गुरबख्श सिंह के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. दरअसल कांग्रेसी नेता गुरबख्श सिंह अपने गांव बागशलाना में बनने जा रहे सीवरेज के टैंक निर्माण को लेकर विरोध जता रहे थे. उन्होंने दलील दी कि इससे गांव में प्रदूषण फैलेगा और ऐसे में इसे कहीं और बनाया जाए. साथ ही इन्होंने इसके निर्माण में जाने वाली नीजि भूमि को भी सरकार को न देने की बात कही. इस पर मंत्री जी तल्ख हो उठे और उन्होंने कांग्रेसी नेता को कहा कि ये सरकारी मंच है और इसमें कोई बाधा न पहुंचाई जाए.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Sep 12, 2021, 8:13 PM IST

मंडी: करसोग में आयोजित जनमंच में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और कांग्रेसी नेता गुरबख्श सिंह के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. इस जुबानी जंग से थोड़ी देर के लिए जनमंच का माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन बाद में पुलिस कर्मी कांग्रेसी नेता को साइड में ले गए जिससे माहौल शांत हो गया.

दरअसल कांग्रेसी नेता गुरबख्श सिंह अपने गांव बागशलाना में बनने जा रहे सीवरेज के टैंक निर्माण को लेकर विरोध जता रहे थे. उन्होंने दलील दी कि इससे गांव में प्रदूषण फैलेगा और ऐसे में इसे कहीं और बनाया जाए. साथ ही इन्होंने इसके निर्माण में जाने वाली नीजि भूमि को भी सरकार को न देने की बात कही.

इस पर मंत्री जी तल्ख हो उठे और उन्होंने कांग्रेसी नेता को कहा कि ये सरकारी मंच है और इसमें कोई बाधा न पहुंचाई जाए. अगर निर्माण कार्य में कोई नीजि भूमि आ रही है तो उसका सरकार अधिग्रहण करेगी और उसके बदले में मुआवजा देगी. इस पर गुरबख्श सिंह ने कहा कि जब वो जमीन देना ही नहीं चाहेंगे तो सरकार कैसे ले लेगी. इस पर मंत्री जी बोले कि अगर नहीं देंगे तो जबरदस्ती ले ली जाएगी. फिर चाहे कोर्ट जाओ या कहीं और.

वीडियो.

इसके बाद पुलिस कर्मी गुरबख्श सिंह को साइड में ले गए और उसके बाद मामला शांत हुआ. वहीं, इस दौरान मंत्री जी ठेकेदारों के प्रति भी तल्ख नजर आए और समय पर काम न करने को लेकर गुस्सा जाहिर किया.

ये भी पढ़ें-Weather Update: 26 सितंबर तक हिमाचल को अलविदा कहेगा मानसून, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details