हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इलेक्शन ईयर है, टॉप प्रायोरिटी पर होने चाहिए विकास कार्य : मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर - Devdawahdi Temple of Karsog

इलेक्शन ईयर है, ऐसे में विकास के सभी कार्य प्रायोरिटी पर होने चाहिए. ये बात (Himachal election year) करसोग के देवदवाहडी मंदिर में महायज्ञ के समापन समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही.

Mahender Singh Thakur Karsog Tour
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

By

Published : Apr 10, 2022, 8:01 PM IST

करसोग:हिमाचल सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को विकासकार्यों में सुस्ती नहीं बरते जाने का अल्टीमेटम जारी किया है. जल शक्ति मंत्री रविवार को करसोग के देवदवाहडी मंदिर में महायज्ञ के (Devdawahdi Temple of Karsog) समापन समारोह की अध्यक्षता करने पहुंचे थे. इस दौरान अनौपचारिक बातचीत में (Mahender Singh Thakur Karsog Tour) महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इलेक्शन ईयर है, ऐसे में विकास के सभी कार्य प्रायोरिटी पर होने चाहिए.

प्रदेश में कोविड 19 के कठिन दौर के बावजूद भी जयराम सरकार ने विकास की गति को थमने नहीं दिया है. आने वाले समय में भी विकास की रफ्तार को जारी रखा जाएगा. उन्होंने जल शक्ति विभाग और पीडब्ल्यूडी को मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं को धरातल पर उतारने की विशेषतौर पर हिदायत दी है.

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की प्राथमिकता में है. ऐसे में योजना के अंतर्गत सभी कार्यों को समय रहते पूरा किया जाना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की ढील न बरती जाए. उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के तहत उपमंडल में करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिसका आने वाले समय में करसोग की जनता को पेयजल संकट से निजात मिलेगी.

इस अवसर पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने शाहोट से देवदवाहडी के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया. इससे तीन पंचायतों के लोगों को अब बस सुविधा मिलेगी. स्थानीय जनता लंबे समय से बस सेवा आरंभ करने की मांग कर रही थी. इसके अतिरिक्त जलशक्ति मंत्री ने देवदवाहडी से नांज सड़क के लिए 10 लाख, खनेयोल बगड़ा से संयांजली वाया खमारला सड़क निर्माण को भी 10 लाख देने की घोषणा की. इसी के साथ महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंदिर में जल भंडारण को भी 25 हजार लीटर का टैंक बनाने के लिए विभाग को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अर्की में ली बूथ की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मूल मंत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details