हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाटः छत से गिरा प्रवासी मजदूर, अस्पताल में मौत

सरकाघाट में कैंची मोड़ पर स्लैब से गिरकर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मजदूर कठुआ जम्मू का रहने वाला था. नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव उसके साथियों को सौंप दिया गया है.

प्रवासी मजदूर की मौत
प्रवासी मजदूर की मौत

By

Published : May 31, 2021, 6:58 PM IST

सरकाघाट/मंडीः उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली पंचायत सुलपुर जबोठ के सनैहरु गांव के पास कैंची मोड़ पर स्लैब से गिरकर एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर कठुआ जम्मू का रहने वाला था. पंचायत सुलपुर जबोठ के प्रधान रवि राणा ने बताया कि यह मजदूर और उसके साथी कैंची मोड़ पर स्थित आनाज के गोदाम पर काम करते हैं. जब मजदूर अपने किराए के मकान पर था तो अचानक स्लैब से गिर गया और गंभीर चोट के चलते मजदूर मौत हो गई.

जम्मू के रहने वाले मजदूर की स्लैब से गिरने से मौत

इस बात की पुष्टि हटली पुलिस थाना के कार्यकारी प्रभारी उधम सिंह ने की है. उन्होंने बताया‌ कि कैंची मोड़ में जम्मू के रहने वाले एक मजदूर की स्लैब से गिरने से मौत हो गई. नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम के बाद मजदूर का शव उसके साथियों को सौंप दिया गया है. प्रशासन की ओर से तहसीलदार बलद्वाड़ा के माध्यम से इसे 20 हजार रुपये फौरी राहत उसके साथियों को दी गई है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में डॉक्टरों ने बेहतरीन काम किया, हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details