मंडी: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने 5 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए मंडी प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने की अपील
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से ऊपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शीतऋतु के दौरान जिले में होने वाली बर्फबारी व बारिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए अधिक उंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों में जाने से बचें. अपने घरों में सुरक्षित रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं.