करसोग :बिना अधिसूचना के वाटर गार्ड के 4 पद भरने को लेकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन (Memorandum submitted to Karsog SDM ) सौंपा. इस दौरान लोगों ने एसडीएम से जांच करने की मांग रखी. ग्राम पंचायत कुठेहड़ के लोगों ने वाटर गार्ड के 4 पदों को अधिसूचना जारी किए बिना भरे जाने का आरोप लगाकर शिकायत की.
बिना सूचना कर दी नियुक्ति:ग्रामीणों का आरोप है कि जल शक्ति विभाग ने अधिसूचना जारी किए बगैर अपने चेहतों को वाटर गार्ड के पद पर नियुक्ति कर दी, जिसमें स्थानीय लोगों जय प्रकाश , सोहन सिंह , रूप सिंह ,उलम सिंह व बहादुर सिंह आदि ने एसडीएम को इस मामले में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोप लगया है कि जलशक्ति विभाग थुनाग के अंतर्गत उप मंडल छतरी व ग्राम पंचायत प्रधान की मिली भगत से ग्राम पंचायत कुठेहड़ में वाटर गार्ड के पदों पर पंचायत की जनता को बिना सूचना दिए ही नियुक्तियां की गई.