हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग भाजपा मंडलाध्यक्ष के लिए बैठक रही बेनतीजा, हाईकमान को भेजा मामला - वर्तमान अध्यक्ष कुंदन ठाकुर

करसोग में भाजपा मंडलाध्यक्ष के लिए दो दावेदार हैं और इन में से कोई भी बैठने को तैयार नहीं है. ऐसे में मंडलाध्यक्ष ने नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.

elect bjp karsog mandal president

By

Published : Nov 1, 2019, 8:17 PM IST

मंडीः जिला मंडी के करसोग में भाजपा मंडलाध्यक्ष को लिए शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है. अब मंडलाध्यक्ष पर फैसले के लिए इस मामले को हाईकमान को भेजा जा रहा है. करसोग मंडल चुनाव प्रभारी पीताम्बर ठाकुर की देखरेख में करीब पांच घंटे तक चली मैराथन बैठक में दोनों ही दावेदारों में से कोई भी बैठने को तैयार नहीं था.

मंडलाध्यक्ष को लेकर सहमति बनाने के लिए दोनों की दावेदारों से अलग-अलग से सलाह भी की गई, लेकिन ये कोई कोशिश काम नहीं आई. करसोग मंडलाध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष कुंदन ठाकुर और जिला भाजपा सुंदरनगर के सचिव रेस में है.

दोनों दावेदारों के बीच सहमति बने इसके लिए चुनाव प्रभारी ने विधायक हीरालाल सहित पांच मोर्चों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की, लेकिन प्रयास भी काम नहीं आए हैं. करसोग मंडल चुनाव प्रभारी पीतांबर ठाकुर का कहना है कि मंडलाध्यक्ष के लिए दो नाम सामने आए हैं. मंडलाध्यक्ष सर्वसम्मति से बने इसके लिए दोनों दावेदारों से आपसी सहमति बनाने का निवेदन किया गया, लेकिन इसमें कोई भी बैठने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि अब मंडलाध्यक्ष पर हाईकमान ही फैसला लेगा.

वीडियो.

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से बाहर कार्यकर्ताओं की चहल पहल

करसोग के बरल में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की काफी चहल पहल रही. दोनों ही दावेदारों के समर्थकों की देर शाम तक रेस्ट हाउस के बाहर मंडलाध्यक्ष ने नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे, लेकिन देर शाम तक कोई सहमति न बनने से दोनों ही दावेदारों के समर्थकों को निराश होकर घर वापस लौटे.

ये भी पढ़ें- बदहाल सड़कों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस, इन्वेस्टर्स मीट पर भी उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details