मंडीः जिला मंडी के करसोग में भाजपा मंडलाध्यक्ष को लिए शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है. अब मंडलाध्यक्ष पर फैसले के लिए इस मामले को हाईकमान को भेजा जा रहा है. करसोग मंडल चुनाव प्रभारी पीताम्बर ठाकुर की देखरेख में करीब पांच घंटे तक चली मैराथन बैठक में दोनों ही दावेदारों में से कोई भी बैठने को तैयार नहीं था.
मंडलाध्यक्ष को लेकर सहमति बनाने के लिए दोनों की दावेदारों से अलग-अलग से सलाह भी की गई, लेकिन ये कोई कोशिश काम नहीं आई. करसोग मंडलाध्यक्ष के लिए वर्तमान अध्यक्ष कुंदन ठाकुर और जिला भाजपा सुंदरनगर के सचिव रेस में है.
दोनों दावेदारों के बीच सहमति बने इसके लिए चुनाव प्रभारी ने विधायक हीरालाल सहित पांच मोर्चों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की, लेकिन प्रयास भी काम नहीं आए हैं. करसोग मंडल चुनाव प्रभारी पीतांबर ठाकुर का कहना है कि मंडलाध्यक्ष के लिए दो नाम सामने आए हैं. मंडलाध्यक्ष सर्वसम्मति से बने इसके लिए दोनों दावेदारों से आपसी सहमति बनाने का निवेदन किया गया, लेकिन इसमें कोई भी बैठने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि अब मंडलाध्यक्ष पर हाईकमान ही फैसला लेगा.