हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट में साफ सफाई को लेकर नगर परिषद की बैठक, गीला और सूखा कचरा अलग करने के आदेश - नगर परिषद सरकाघाट

सरकाघाट शहर की साफ सफाई और एनजीटी के आदेशों को सही ढंग से लागू करने को लेकर नगर परिसद अध्यक्ष और एसडीएम सरकाघाट ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बैठक की. कर्मचारियों को आदेश दिए गए कि कूड़े कचरे का बेहतर ढंग से रख रखाव किया जाए.

cleanliness in Sarkaghat
सरकाघाट में साफ सफाई

By

Published : Nov 6, 2020, 6:05 PM IST

सरकाघाट:जिला मंडी के सरकाघाट शहर की साफ सफाई और एनजीटी के आदेशों को सही ढंग से लागू करने को लेकर नगर परिसद अध्यक्ष और एसडीएम सरकाघाट ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कर्मचारियों को कई आदेश दिए गए.

कर्मचारियों को आदेश दिए गए कि कूड़े कचरे का बेहतर ढंग से रख रखाव किया जाए. एनजीटी के आदेशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई के लिए आवश्यक है कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग लिया जाए. कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि अगर कोई गीला और सूखा कूड़ा कचरा अलग अलग नहीं देता तो उसकी शिकायत की जाए. शिकायत के बाद कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के मुताबिक फुटपाथ पर कोई भी रेहड़ी फहड़ न लगाई जाए. इस आदेश को पूरी तरह से लागू करना सभी की जिम्मेदारी है. इस बैठक में एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल और नगर परिसद के अध्यक्ष संदीप वशिष्ट ने सभी कर्मचारयों को कहा कि ऐसे लोगों पर नजर रखें जो कि शहर में गंदगी फैलाते हैं. इस मौके पर नगर परिसद के कुछ पार्षद और कुछ अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:38 साल की नौकरी में 30 साल अपने गृह जिला में रहे वन अधिकारी, कोर्ट ने दिए तबादले के आदेश

ये भी पढ़ें:IGMC के MS डॉ. जनक राज हुए कोरोना पॉजिटिव, हिमाचल में फिर बढ़ने लगे मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details