सरकाघाट:जिला मंडी के सरकाघाट शहर की साफ सफाई और एनजीटी के आदेशों को सही ढंग से लागू करने को लेकर नगर परिसद अध्यक्ष और एसडीएम सरकाघाट ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कर्मचारियों को कई आदेश दिए गए.
कर्मचारियों को आदेश दिए गए कि कूड़े कचरे का बेहतर ढंग से रख रखाव किया जाए. एनजीटी के आदेशों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई के लिए आवश्यक है कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग लिया जाए. कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए कि अगर कोई गीला और सूखा कूड़ा कचरा अलग अलग नहीं देता तो उसकी शिकायत की जाए. शिकायत के बाद कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.