मंडी/करसोग: जिला के उपमंडल करसोग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को बेटियों को उच्च शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसलिए मंगलवार को एसडीएम ऑफिस में एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर, पंचायतीराज संस्थाओं के कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों को सौपी गई.
एसडीएम सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि करसोग में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के तहत सात दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया है. बेटियों को आगे बढ़ाने की लिए ये अभियान 26 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि समाज में भ्रूण हत्या को कम करने और बेटा और बेटी में अंतर को कम करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.