मंडी: जिला मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2020 के आयोजन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इस महोत्सव का आयोजन 22 से 28 फरवरी तक होने जा रहा है.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर गुरुवार को शिवरात्रि महोत्सव समिति की आम सभा की बैठक हुई. उपायुक्त सभागार में इस बैठक में समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया और महोत्सव के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव दिए. इस दौरान महोत्सव की आय के साधन बढ़ाने और खर्चे घटाने के उपायों को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई.
आमदनी बढ़ाने को प्रशासन कर रहा सभी विकल्पों पर विचार
उपायुक्त ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव की आय के साधन बढ़ाने को प्रशासन सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है. मेले के आयोजन को लेकर पड्डल मैदान की बोली पिछली बार के मुकाबले कम जाने की स्थिति में प्रशासन प्राइवेट वेंडर्ज को ठेका देने की बजाए आयोजन से जुड़े काम अपने हाथ में लेने का विकल्प अपना सकता है.
22, 25 और 28 फरवरी को निकलेगी जलेब