मंडीः नगर निगम मंडी में लोग नो वेंडिंग एरिया और फुटपाथ पर दुकानें सजाने लगे हैं, जिससे शहर में एक बार फिर से अतिक्रमण बढ़ना शुरू हो गया है. मंगलवार को नगर निगम कर्मचारियों ने बाजार का चक्कर लगाकर दुकानदारों को बुधवार से फुटपाथ और नो वेंडिंग जोन में दुकानें ना सजाने की हिदायत दी है.
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि हिदायत देने के बाद भी यदि दुकानदार फुटपाथ और सड़क पर सामान रखकर कारोबार करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आदेशों की अवहेलना करने पर वसूला जाएगा जुर्माना
नगर निगम उप महापौर वीरेंद्र भट्ट ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू में फुटपाथ और नो वेंडिंग एरिया में कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से दुकानें सजाई जा रही हैं, जिससे राहगीरों को चलने में भी परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि दुकानदारों की ओर से आदेशों की अवहेलना करने पर उनका सामान जब्त कर जुर्माना वसूला जाएगा.
नो वेंडिंग एरिया में सामान सजाने पर नगर निगम कार्रवाई
बता दें कि चौहाट्टा बाजार और गांधी चौक मंडी शहर का सबसे व्यस्त क्षेत्र है. ऐसे में इन क्षेत्रों में सड़क पर सामान सजाने से यहां जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. पिछले कुछ दिनों से स्थानीय दुकानदारों की ओर से फुटपाथ और नो वेंडिंग एरिया में सामान सजाया जा रहा है, जिन पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-मोनाल प्रजनन केंद्र में चहक रहे तीन नन्हे मेहमान, वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मियों ने जताई खुशी