सुदंरनगर/मंडीः मॉनसून सीजन शुरू होते ही नगर परिषद सुंदरनगर ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और सुंदरनगर शहर के नालियां और गलियां में साफ-सफाई को लेकर तमाम इंतजाम पुख्ता किए हैं.
इसके अलावा खड्ड के किनारे जो भी प्रवासी परिवार अपना जीवन बसर कर रहे हैं. उन लोगों को भी तीन दिनों के भीतर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश सुंदरनगर पुलिस के सहयोग से दिए गए हैं.
सुंदरनगर में जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास 10 परिवारों के 40 के सदस्य खड्ड के किनारे अपना जीवन बसर कर रहे हैं और बारिश होने से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील रहता है. इस बात को लेकर नगरपरिषद ने प्रवासी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं. अगर समय रहते प्रवासी लोगों ने इस जगह को खाली नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.