हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मॉनसून के चलते नगरपरिषद ने प्रवासी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के दिए निर्देश - Mansoon alert in sundernagar

सुंदरनगर में जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास 10 परिवारों के 40 के सदस्य खड्ड के किनारे अपना जीवन बसर कर रहे हैं और बारिश होने से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील रहता है. इस बात को लेकर नगरपरिषद ने प्रवासी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं.

MC sundernagar instructs migrant
MC sundernagar instructs migrant

By

Published : Jul 16, 2020, 8:56 PM IST

सुदंरनगर/मंडीः मॉनसून सीजन शुरू होते ही नगर परिषद सुंदरनगर ने कमर कस ली है. जिला प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और सुंदरनगर शहर के नालियां और गलियां में साफ-सफाई को लेकर तमाम इंतजाम पुख्ता किए हैं.

इसके अलावा खड्ड के किनारे जो भी प्रवासी परिवार अपना जीवन बसर कर रहे हैं. उन लोगों को भी तीन दिनों के भीतर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश सुंदरनगर पुलिस के सहयोग से दिए गए हैं.

सुंदरनगर में जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास 10 परिवारों के 40 के सदस्य खड्ड के किनारे अपना जीवन बसर कर रहे हैं और बारिश होने से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील रहता है. इस बात को लेकर नगरपरिषद ने प्रवासी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं. अगर समय रहते प्रवासी लोगों ने इस जगह को खाली नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो.

नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग कार्यालय के साथ में बसे प्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है. अगर प्रवासी 3 दिन के भीतर सुरक्षित स्थानों पर नहीं गए तो इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-NIT हमीरपुर में अनुचित वित्तीय लाभों पर चलेगी कैंची, इन भर्तियों की होगी जांच

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर से लौटा 37 वर्षीय व्यक्ति आया कोरोना पॉजिटिव, मंडी में कुल 42 मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details