करसोगः उपमंडल की ग्राम पंचायत कांडी सपनोट में युवक मंडल का गठन किया गया है. युवक मंडल समाज कल्याण के कार्य सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करेगा. नव गठित युवक मंडल की जल्द ही बैठक आयोजित होगी.
आजाद युवक मंडल का गठन
ग्राम पंचायत कांडी सपनोट में आजाद युवक मंडल का गठन किया गया. इसके लिए पहले युवाओं की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से युवक मंडल का गठन किया गया. जिसमें प्रधान मनमोहन सिंह , उप प्रधान सोहन लाल, सचिव गंगा सिंह व कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह को से चुना गया. बैठक में मनमोहन सिंह, सोहन लाल, गंगा सिंह, प्रेम सिंह, सचिन गुप्ता, रूप सिंह, पवन कुमार, देवेन्द्र कुमार, उत्तम सिंह, विनीत कुमार, विकास, रोशन, कृपा राम, नरेंद्र कुमार, बोध राज, नितीश वर्मा, साहिल वर्मा, नीतेश कुमार, दिनेश कुमार, मनमोहन वर्मा, छयाल सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार व खुशी राम आदि ने भाग लिया.
युवक मंडल पर्यावरण संरक्षण का कार्य करेगा