ETV Bharat Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ग्राम पंचायत कांडी सपनोट में युवक मंडल का गठन, मनमोहन सिंह बने प्रधान - करसोग न्यूज

करसोग के कांडी सपनोट में युवक मंडल का गठन किया गया. युवक मंडल समाज कल्याण के कार्य सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करेगा. युवक मंडल समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कार्य करेगा. जिसमें युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे.

Manmohan Singh became president of newly formed youth club karsog
फोटो.
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:39 PM IST

करसोगः उपमंडल की ग्राम पंचायत कांडी सपनोट में युवक मंडल का गठन किया गया है. युवक मंडल समाज कल्याण के कार्य सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करेगा. नव गठित युवक मंडल की जल्द ही बैठक आयोजित होगी.

आजाद युवक मंडल का गठन

ग्राम पंचायत कांडी सपनोट में आजाद युवक मंडल का गठन किया गया. इसके लिए पहले युवाओं की एक बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से युवक मंडल का गठन किया गया. जिसमें प्रधान मनमोहन सिंह , उप प्रधान सोहन लाल, सचिव गंगा सिंह व कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह को से चुना गया. बैठक में मनमोहन सिंह, सोहन लाल, गंगा सिंह, प्रेम सिंह, सचिन गुप्ता, रूप सिंह, पवन कुमार, देवेन्द्र कुमार, उत्तम सिंह, विनीत कुमार, विकास, रोशन, कृपा राम, नरेंद्र कुमार, बोध राज, नितीश वर्मा, साहिल वर्मा, नीतेश कुमार, दिनेश कुमार, मनमोहन वर्मा, छयाल सिंह, अमित कुमार, संतोष कुमार व खुशी राम आदि ने भाग लिया.

युवक मंडल पर्यावरण संरक्षण का कार्य करेगा

सभी सदस्यों ने जल्द ही नवगठित युवक मंडल की बैठक करने का फैसला लिया है. आजाद युवक मंडल पर्यावरण संरक्षण सहित क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगा. क्षेत्र की मुख्य समस्याओं की सूची तैयार की जाएगी. जिसके बाद पंचायत सहित प्रशासन के स्तर पर इन समस्याओं चरणबद्घ तरीके से समाधान करवाया जाएगा.

युवाओं को नशे के प्रति करेंगे जागरूक

इसके अतिरिक्त युवक मंडल समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृति को रोकने के लिए कार्य करेगा. जिसमें युवाओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे. नवनिर्वाचित प्रधान मनमोहन सिंह ने बताया कि बताया कि कांडी सपनोट पंचायत में आजाद युवक मंडल का गठन किया गया है. जो समाज के कल्याण के लिए कार्य करेगा.

ये भी पढ़ें-क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details