मंडी:जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को आयोजित की (Mandi Zilla Parishad meeting) गई. इस दौरान जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और लंबित पड़े कामों को पूरा नहीं करने पर नाराजगी जताई.जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द करने का निर्देश दिया.
मंडी जिला परिषद बैठक: सदस्यों ने लंबित कामों को लेकर जताई नाराजगी, जिला परिषद अध्यक्ष ने ये दिया निर्देश - मंडी जिला परिषद त्रैमासिक बैठक
मंडी जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बुधवार को आयोजित की (Mandi Zilla Parishad meeting) गई. बैठक में सदस्यों ने काम लंबित होने को लेकर नाराजगी जताई. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया.
![मंडी जिला परिषद बैठक: सदस्यों ने लंबित कामों को लेकर जताई नाराजगी, जिला परिषद अध्यक्ष ने ये दिया निर्देश मंडी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15817792-716-15817792-1657764460854.jpg)
तीन महीने में काम पूरा करने को कहा:जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला परिषद की आगामी बैठकों में सभी विभागों को अपनी उपस्थिति दर्ज करने को भी कहा. उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा से संबंधित लंबित विकास कार्याे को भी आगामी 3 माह के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पाल वर्मा ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए मनरेगा के तहत 246 करोड़ रुपए के शैल्फ अनुमोदित किए गए. वहीं, लाईन डिपार्टमेंट के माध्यम से 6 करोड़ 16 लाख रुपए के अतिरिक्त मनरेगा शैल्फ का भी बैठक में अनुमोदन किया गया. बैठक में जिला मंडी के जिला परिषद सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.