मंडी: जिला परिषद मंडी की पहली बैठक सोमवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार भ्यूली में आयोजित हुई. इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित सभी जिला परिषद सदस्य और अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल मौजूद थे.
सभी वार्डों का होगा समान विकास
जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी वार्डों का सर्वांगीण व समान विकास करना है. उन्होंने कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.