हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद मंडी की पहली बैठक, पाल वर्मा बोले: बिना भेदभाव किए जाए विकास कार्य - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

जिला परिषद मंडी की पहली बैठक सोमवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार भ्यूली में आयोजित हुई. जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी वार्डों का सर्वांगीण व समान विकास करना है.

Mandi Zila Parishad meeting
मंडी जिला परिषद बैठक

By

Published : Feb 1, 2021, 8:05 PM IST

मंडी: जिला परिषद मंडी की पहली बैठक सोमवार को जिला परिषद कार्यालय सभागार भ्यूली में आयोजित हुई. इस अवसर पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित सभी जिला परिषद सदस्य और अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल मौजूद थे.

सभी वार्डों का होगा समान विकास

जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सभी वार्डों का सर्वांगीण व समान विकास करना है. उन्होंने कहा कि विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के पूर्ण किए जाएंगे और जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.

सभी सदस्यों से जनता की सेवा करने की अपील

पाल वर्मा ने सभी सदस्यों से जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए मिलकर काम करने व प्रगति पथ पर आगे ले जाने में सहयोग की अपील की. वहीं, इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए समन्वित प्रयासों पर बल देने की बात कही.

ये भी पढ़े-मुझे दुःख होता हैं, जिन्हें मैं राजनीति में लाया उन्होंने मेरा हाल भी नहीं पूछा: वीरभद्र सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details