हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के युवक की सऊदी अरब में कोरोना से मौत, 5 दिन पहले पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट - मंडी कोरोना वायरस अपडेट

उपमंडल सरकाघाट के एक युवक की सऊदी अरब में कोरोना से मौत हो गई. पांच दिन पहले युवका का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

mandi youth died by corona
mandi youth died by corona

By

Published : Jun 8, 2020, 1:46 PM IST

मंडी: जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के एक युवक की सऊदी अरब के दमन में कोरोना से मौत हो गई. युवक पिछले 8 सालों से सऊदी अरब के दमन में प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था और पिछले 5 दिनों से करोना की चपेट में आया था. युवक का वहां के सेंट्रल अस्पताल में इलाज चल रहा था.

सोमवार सुबह युवक की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार उपमंडल के स्मैला पंचायत के पारगी गांव निवासी सुरेश कुमार पुत्र धनीराम सऊदी अरब के दमन में प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत था. वह पिछले 8 सालों से वहां पर काम कर रहा था. डेढ़ साल पहले ही वह अपने घर आया था.

पिछले 4 दिनों से परिवार की ओर से कोई भी फोन पर बात नहीं हो रही थी तो परिवार के सदस्यों ने समाजसेवी चंद्र मोहन शर्मा को इस बारे में सूचना दी. चंद्र मोहन शर्मा ने एंबेसी और अपने होटल में कार्यरत स्टाफ को सेंट्रल अस्पताल में भेजा.

चंद्र मोहन शर्मा के मैनेजर अहमद मजदूरी दमाम ने वहां से सूचना दी कि सोमवार सुबह सुरेश कुमार की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. सऊदी अरब से सेंट्रल अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर अहमद ने सुरेश कुमार की कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है. एसडीम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि उन्हें मृतक के परिवार की और से सूचना मिली है और अधिकारिक पुष्टि की जा रही है.

वहीं, हिमाचल में रविवार को 20 कोरोना के मरीज ठीक हुए और 10 नए मरीज सामने आए हैं. ठीक हुए मरीजों में आठ कांगड़ा, चार चंबा, बिलासपुर-ऊना के तीन-तीन और हमीरपुर के दो मरीज शामिल हैं.

इसके अलावा ऊना के गगरेट के एक युवक की दिल्ली से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जोकि दिल्ली में ही गिना जाएगा. प्रदेश में अब तक कोरोना के 411 मामले आ चुके हैं, जिनमें से 183 मरीज एक्टिव हैं. प्रदेश में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव अपनी जान गवा चुके हैं जबकि 219 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-सोलन में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मामले, जिले में 34 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details