मंडीः भागदौड़ भरी जिंदगी में आए दिन लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं. आंकड़े के अनुसार प्रदेश में हर साल बढ़ रहे सड़क हादसों हजारों लोग असमय ही मौत की गहरी नींद सो जाते हैं. जो लोग इन हादसों में बच जाते हैं, वे अपनी बची हुई जिंदगी को बैसाखियों के सहारे काटने के लिए मजबूर हैं. इसमें अधिकतर दुर्घटनाएं किसी न किसी रूप में मानवीय चूक की वजह से हुई हैं.
ऐसे ही दर्दनाक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए साल 2019 में करसोग थाना के अंतर्गत कई अभियान चलाए गए. इस दौरान बेलगाम वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया. करसोग थाना में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट न लगाने वाले लोगों पर कानून का खूब डंडा चला.
इन अभियानों में नियम तोड़ने वाले 4 हजार वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. इस दौरान 204 मामले शराब पीकर वाहन चलाने के भी सामने आए हैं. पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालने वालों पर शिकंजा कसने के लिए नए साल में भी ऐसे अभियानों को जारी रखने का निर्णय लिया है.