मंडीः करसोग में बीपीएल सूची से बिना जानकारी के नाम हटाए जाने पर तीन परिवारों ने बीडीओ से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला सरत्यौला पंचायत का है. पंचायत के 3 अलग परिवार सदस्यों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनके परिवार का नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है.
संबंधित पंचायत के तुलाराम, ठाकुरदास व नन्दलाल ने बीडीओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सरत्यौला में 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा की बैठक में उनकी गैरहाजिरी में गलत तरीके से बीपीएल सूची से नाम काटा गया है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरी पर नहीं है.
तीनों शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि उनका बीपीएल का राशन कार्ड संबंधित पंचायत में है और अभी तक बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि साधन संपन्न परिवारों ने बीपीएल से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लिया है. शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है.