हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

इस पंचायत में बीपीएल सूची से कटे 3 परिवार के नाम, बीडीओ से की शिकायत - himachal news today hindi

मंडी के करसोग की पंचायत सरत्यौला से 3 लोगों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनका नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की.

mandi

By

Published : Aug 21, 2019, 4:14 PM IST

मंडीः करसोग में बीपीएल सूची से बिना जानकारी के नाम हटाए जाने पर तीन परिवारों ने बीडीओ से लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है. मामला सरत्यौला पंचायत का है. पंचायत के 3 अलग परिवार सदस्यों ने ग्राम सभा में गलत तरीके से उनके परिवार का नाम बीपीएल सूची से हटाए जाने की शिकायत की है.


संबंधित पंचायत के तुलाराम, ठाकुरदास व नन्दलाल ने बीडीओ से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सरत्यौला में 15 अगस्त को हुई ग्राम सभा की बैठक में उनकी गैरहाजिरी में गलत तरीके से बीपीएल सूची से नाम काटा गया है. शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनके घर से कोई भी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी नौकरी पर नहीं है.


तीनों शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि उनका बीपीएल का राशन कार्ड संबंधित पंचायत में है और अभी तक बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का कोई भी लाभ उन्हें नहीं मिला है. उन्होंने आरोप लगाया कि साधन संपन्न परिवारों ने बीपीएल से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लिया है. शिकायतकर्ताओं ने बीडीओ से पूरी पंचायत में बीपीएल सूची की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है.

करसोग में हो रही है बीपीएल सूची की समीक्षा

करसोग की सभी 54 पंचायतों में बीपीएल सूची समीक्षा के लिए जुलाई महीने में विशेष ग्राम सभा बैठकें रखी गई थी. जिसमें 54 में से केवल 47 पंचायतों में ही कोरम पूरा हुआ. इस दौरान जिन 7 पंचायतों में कोरम पूर्ण हुआ था उसमें चौरीधार, ग्वालपुर, थली व बगैला 4 पंचायतों में 39 अपात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए. जिन पंचायतों में कोरम पूरा नहीं हुआ था. ऐसी पंचायतों में 15 अगस्त को मनरेगा से संबंधित काम करने के साथ फिर से बीपीएल सूची की भी समीक्षा की जानी थी. इसी कड़ी में सरत्यौला पंचायत में भी ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कोरम पूरा होने पर तीन परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटे गए थे, जो मामला अब बीडीओ ऑफिस पहुंच गया है.


विकासखंड करसोग के बीडीओ राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि सरत्यौला पंचायत से 3 लोगों की शिकायत मिली है. इस बारे में संबंधित पंचायत सचिव से जानकारी मांगी गई है.

ये भी पढ़े- कैबिनेट मीटिंग: मंडियों में घटेगा आढ़तियों का कमीशन, मेडिकल कॉलेजों को मिलेंगी मॉर्डन एंबुलेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details