हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किराया न चुकाने वालों से दुकानें खाली करवाएगी खेल परिषद, सुविधाओं के विकास पर खर्च होंगे 70 लाख - मंडी में ओपन एयर जिम

खेल परिषद मंडी की बैठक का आयोजन किया. बैठक में किराया न चुकाने वाले दुकानदारों को एक महीने का नोटिस देने का फैसला लिया गया.

mandi sports council meeting

By

Published : Sep 20, 2019, 1:25 PM IST

मंडी: जिला खेल परिषद मंडी किराया न चुकाने वालों से अपनी दुकानें खाली करवाएगी. दुकानदारों को किराए के भुगतान को लेकर एक महीने का नोटिस दिया जाएगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जिला खेल परिषद मंडी की बैठक के बाद इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि परिषद ने यह फैसला लिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार किराए का समय पर भुगतान करें, ऐसा नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि खेल परिषद की पड्डल परिसर के साथ 76 दुकानें हैं जो परिषद ने किराए पर दे रखी हैं, इनमें से कई दुकानदार लंबे अरसे से किराया नहीं दे रहे हैं. डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर ने कहा कि परिषद के सचिव एवं जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अगले 10 दिनों में नोटिस भेज कर किराए का भुगतान न करने वाले दुकानदारों सचेत किया जाए. डीसी ऋग्‍वेद ठाकुर ने बताया कि 31 अक्टूबर तक पुराने किराए के भुगतान पर ब्याज नहीं वसूला जाएगा.

उसके बाद भुगतान करने वालों पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाएगी. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन किराया जमा करवाने की भी व्यवस्था करने और सभी दुकानदारों को परिषद के बैंक खाते की जानकारी देने के लिए कहा गया है.

25 लाख से बनेगा ओपन एयर जिम

ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि परिषद खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर इस साल करीब 70 लाख रुपये खर्च करेगी. जिससे 25 लाख रुपये से पड्डल परिसर में ओपन एयर जिम स्थापित किया जाएगा. इसमें मैदान की बाहरी परिधि में व्यायाम के लिए आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी में ओपन एयर जिम लगाने की घोषणा की थी, इस काम के लिए पैसा भी आ चुका है.

इसके अलावा ढांकसी धार पर 12 लाख रुपये खर्च कर लॉन टेनिस खेल मैदान बनाया जाएगा. हरित ऊर्जा को बढ़ावा देते हुए स्विमिंग पूल, बैडमिंटन हॉल और स्टेडियम इत्यादि में विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने का भी फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें- बच्चों से जातिगत भेदभाव का मामला, मिड-डे मील वर्कर के साथ प्रधानाचार्य और अध्यापकों पर मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details