मंडी: जिला खेल परिषद मंडी किराया न चुकाने वालों से अपनी दुकानें खाली करवाएगी. दुकानदारों को किराए के भुगतान को लेकर एक महीने का नोटिस दिया जाएगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने जिला खेल परिषद मंडी की बैठक के बाद इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि परिषद ने यह फैसला लिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार किराए का समय पर भुगतान करें, ऐसा नहीं करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि खेल परिषद की पड्डल परिसर के साथ 76 दुकानें हैं जो परिषद ने किराए पर दे रखी हैं, इनमें से कई दुकानदार लंबे अरसे से किराया नहीं दे रहे हैं. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि परिषद के सचिव एवं जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि अगले 10 दिनों में नोटिस भेज कर किराए का भुगतान न करने वाले दुकानदारों सचेत किया जाए. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 31 अक्टूबर तक पुराने किराए के भुगतान पर ब्याज नहीं वसूला जाएगा.
उसके बाद भुगतान करने वालों पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाएगी. इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन किराया जमा करवाने की भी व्यवस्था करने और सभी दुकानदारों को परिषद के बैंक खाते की जानकारी देने के लिए कहा गया है.