मंडी:जम्मू कश्मीर में अपनी हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी करने वाले सैनिक योगेश का अंतिम संस्कार बुधवार को (soldier Yogesh Kumar funeral) उनके पैतृक गांव में कर दिया गया. आज सुबह योगेश का शव उनके पैतृक गांव सुराहण पहुंचा. बेटे की मौत की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था. गांव में हर किसी की आंख नम थी. सेना की तरफ से दो जवान भी शव के साथ आए थे, जिन्होंने अंतिम संस्कार में भाग लिया.
योगेश की मौत बनी पहेली: अपनी प्रेमिका के नाम अपने हाथ पर संदेश लिखने के बाद खुद को मौत (Mandi soldier commits suicide) के घाट उतारने वाले योगेश की मौत एक पहेली बन गई है. क्योंकि योगेश ने जिस डिंपल का नाम अपने हाथ पर लिखा था वो जिंदा बताई जा रही है. सवाल ये भी है की ये अक्षय और विनोद कौन है ? अगर डिंपल जिंदा है तो फिर योगेश ने खुदकुशी क्यों की. उसे किसने डिंपल की मौत की खबर (Yogesh Dimple Mandi) दी. ऐसे कई और सवाल हैं, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है.
भाई का दावा जिंदा है डिंपल:अंतिम संस्कार (soldier Yogesh Kumar funeral) के बाद योगेश के बड़े भाई धीरज ने बताया कि उन्हें इस बात पर विश्वास नहीं है की उनके भाई ने खुदकुशी की है. उनके भाई को किसी ने उकसाया है. उन्होंने इस मामले में सेना से जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि जिस लड़की का नाम योगेश ने हाथ पर लिखा था वो पूरी तरह से सुरक्षित है. सेना से इस बात की जांच के लिए कहा जाएगा कि क्या योगेश को मौत के लिए उकसाया गया? योगेश के बड़ा भाई धीरज भी सेना में ही तैनात हैं.