मंडी: सूबे में चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सदर विधायक के बीच दूरियां कम होती दिख रही हैं. सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil Sharma) फिर से भाजपा के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. हालाकिं उन्होंने इस बात का सारा दारोमदार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर छोड़ दिया है. कोटली में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष (75 Years of Progressive Himachal) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ साझा मंच से अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आज इस मंच से आश्वासन दें और कहे कि जो पहले हुआ, वो आगे नहीं होगा, तो फिर से नई शुरुआत हो सकती है.
मंच से अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम के फैसले के बाद वे सदर की जनता के बीच भी जाएंगे. आगे इसका फैसला मंडी की जनता व उनका परिवार करेगा कि उन्हें किस दिशा में जाना है. वहीं अनिल शर्मा ने अपने भाषण में सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हल्के कटाक्ष भी किए. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा के कोटली में जो विकास हुआ है, उसमें सबसे बड़ा योगदान पंडित सुखराम का भी रहा है. लेकिन किसी का युग सदा नहीं रहता. युग किसी का भी हो, लेकिन विकास कभी नहीं रुकता है.