हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में बोले सदर विधायक अनिल शर्मा, जो बीता भूल जाओ जयराम जी - कभी दूरियां कभी नजदीकियां

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सदर विधायक के बीच दूरियां अब कम होती दिख रही हैं. सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil Sharma) फिर से भाजपा के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. आज मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान साझा मंच पर अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आज इस मंच से आश्वासन दें और कहे कि जो पहले हुआ, वो आगे नहीं होगा, तो फिर से नई शुरुआत हो सकती है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी अनिल शर्मा को साथ चलने का इशारा किया. पढ़ें पूरी खबर..

सदर विधायक अनिल शर्मा
सदर विधायक अनिल शर्मा

By

Published : Sep 19, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:25 PM IST

मंडी: सूबे में चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सदर विधायक के बीच दूरियां कम होती दिख रही हैं. सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा (Mandi Sadar MLA Anil Sharma) फिर से भाजपा के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. हालाकिं उन्होंने इस बात का सारा दारोमदार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर छोड़ दिया है. कोटली में आयोजित प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष (75 Years of Progressive Himachal) पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ साझा मंच से अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री आज इस मंच से आश्वासन दें और कहे कि जो पहले हुआ, वो आगे नहीं होगा, तो फिर से नई शुरुआत हो सकती है.

मंच से अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम के फैसले के बाद वे सदर की जनता के बीच भी जाएंगे. आगे इसका फैसला मंडी की जनता व उनका परिवार करेगा कि उन्हें किस दिशा में जाना है. वहीं अनिल शर्मा ने अपने भाषण में सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर हल्के कटाक्ष भी किए. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा के कोटली में जो विकास हुआ है, उसमें सबसे बड़ा योगदान पंडित सुखराम का भी रहा है. लेकिन किसी का युग सदा नहीं रहता. युग किसी का भी हो, लेकिन विकास कभी नहीं रुकता है.

मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा.

सदर विधायक अनिल शर्मा के भाषण के दौरान (Anil Sharma on CM Jairam thakur) एक ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयराम ठाकुर के नारे लगाना शुरू कर दिए. वहीं दूसरी ओर सदर विधायक के समर्थन में भी नारे लगने शुरू हो गए. जिस पर अनिल शर्मा ने कहा कि आज भी वे भाजपा के विधायक हैं और यहां कोई जोर आजमाइश करने नहीं आये हैं. इसलिए मुख्यमंत्री तय करें कि अब क्या करना है. अनिल शर्मा ने कहा वह अपना अंतिम फैसला सदर की जनता के समर्थन और मत से ही लेंगे.

अपने भाषण के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कोटली (CM Jairam thakur at kotli mandi) की जनसभा में अनिल शर्मा को साथ चलने का इशारा भी किया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा अनिल शर्मा कभी साथ आये और फिर कभी जुदा हो गए. ऐसे दौर राजनीति में आते रहते हैं, लेकिन हम सब को प्रधानमंत्री मोदी और सदर की जनता के साथ चलना होगा. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि मंच पर बैठा सारा नेतृत्व मिल कर चले. हमें प्रधानमंत्री मोदी, हिमाचल और मंडी के लिए साथ चलना होगा.

ये भी पढ़ें:वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी से भड़के विक्रमादित्य सिंह, CM जयराम को लक्ष्मण रेखा पार न करने की दी नसीहत

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details