हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी सदर की राजनीति में आया उफान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भंग - अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति

Mandi Sadar Block Congress Committee: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने यह कार्रवाई की है.

Mandi Sadar Block Congress Committee
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह

By

Published : Oct 2, 2022, 4:38 PM IST

मंडी:विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए मंडी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य व प्रदेश मामलों के प्रभारी सांसद राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने यह कार्रवाई की है. प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री रजनीश किमटा ने रविवार को यह जानकारी दी.

मंडी सदर की राजनीति में आया उफान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भंग

बता दें अगस्त माह में कांग्रेस (Mandi Sadar Block Congress Committee) ने प्रदेश की सात ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को भंग किया था. इनमें जिला सोलन का कसौली ब्लॉक, हमीरपुर सदर ब्लॉक, जिला कांगड़ा का सदर और सुलह ब्लॉक, सिरमौर का पच्छाद और मंडी जिला के राजेंद्र नगर और सरकाघाट ब्लॉक की कांग्रेस कमेटी शामिल है.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को की पुष्पांजलि अर्पित

ABOUT THE AUTHOR

...view details