हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में टाटा सूमो ने मासूम बच्ची को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत - मंडी अस्पताल

उपमंडल गोहर के बगस्‍याड़ बाजार में शनिवार को एक गाड़ी ने चार वर्षीय मासूस को टक्कर मार दी. अस्पताल ले जाते समय बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई.

mandi road accident in mandi

By

Published : Jul 20, 2019, 7:32 PM IST

मंडी: उपमंडल गोहर के बगस्‍याड़ बाजार में शनिवार को एक सूमो गाड़ी ने चार वर्षीय मासूम को रौंद दिया. हादसे के बाद अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे 4 वर्षीय बच्ची अपनी बुआ के साथ कार से बगस्‍याड़ बाजार गई थी. इसी बीच बैंक से पैसे निकालने के लिए गुंजन की बुआ ग्रामीण बैंक के बाहर रुकी ही थी तभी गुंजन भी अचानक कार से उतरी व पीछे से आ रही टाटा सूमो की चपेट में आ गई.

टाटा सूमो

हादसे के बाद मासूम को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक देखते हुए उसे नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

थाना प्रभारी गोहर संजीव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने टाटा सूमो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details