हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मास्क बनवाने के लिए अमरजीत सिंह ने कटवा दी अपनी 11 पगड़ियां, जरूरतमंदों को बांटे मास्क

सुंदरनगर के कनैड गांव निवासी सरदार अमरजीत सिंह ने अनोखी मिसाल पेश की है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को मास्क बांटने के लिए उन्होंने अपनी 11 नई पगड़ियों की कुर्बानी दे दी और इनसे बने करीब एक हजार मास्क जरूरतमंदों में बांटे.

mandi resident Amarjit singh donated
mandi resident Amarjit singh donated

By

Published : Jun 5, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 8:53 PM IST

मंडीः कोरोना वायरस काल में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर अपनी अहम भूमिका निभाई है. इन्हीं में से एक हैं मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के कनैड गांव निवासी सरदार अमरजीत सिंह. इन्होंने जरूरतमंदों को मास्क मुहैया करवाने के लिए अपनी 11 पगड़ियों की कुर्बानी दे दी.

सिख धर्म में पगड़ी का विशेष महत्व है. बिना पगड़ी के सरदारों की शान नहीं मानी जाती. 5 से 8 मीटर लंबी पगड़ी जब सिर पर बांधी जाती है तो इसे पहनने वाले की पहचान ही कुछ और हो जाती है. इसे सिर का ताज भी कहा जाता है. शायद ही कोई ऐसा होगा अपने सिर के ताज की कुर्बानी देने को तैयार हो, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सरदार जी से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में एक या दो नहीं बल्कि अपनी 11 नई पगड़ियों की कुर्बानी दे दी और वो भी इसलिए ताकि जरूरतमंदों को मास्क मुहैया हो सके.

सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले कनैड गांव में इनका घर है. पेशा है सिर्फ समाज की सेवा करना. अमरजीत सिंह मंडी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सर्व वॉलंटियर हैं और जब भी प्रशासन को इनकी जरूरत होती है यह उसी वक्त हाजिर होकर अपनी सेवाएं देने लग जाते हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

जब कोरोना वायरस का कोहराम मचा और देश को लॉकडाउन किया गया तो उस वक्त मास्क और सेनिटाइजर की बहुत ज्यादा कमी खली. दुकानें बंद थी, कपड़ा उपलब्ध न होने के कारण मास्क बनाना भी मुश्किल था. ऐसे में अमरजीत सिंह ने अपनी 11 नई पगड़ियों को कटवाकर उनके एक हजार से अधिक मास्क बनाकर जरूरतमंदों को बांटे. अमरजीत सिंह बताते हैं कि उन्होंने यह मास्क गरीबों, अपंगों और प्रवासी लोगों को बांटे जो मास्क नहीं खरीद सकते थे.

अमरजीत सिंह का मास्क बनवाकर लोगों को बांटने का कार्य आज भी जारी है. अब अमरजीत दुकानों से कपड़ा खरीदकर मास्क बनवाकर लोगों में बांट रहे हैं. अमरजीत का कहना है कि जब तक कोरोना का खात्मा नहीं हो जाता तब तक इनका यह अभियान इसी तरह से जारी रहेगा.

अमरजीत सिंह के मास्क अभियान को पूरा किया सर्व की ही एक और वॉलंटियर कुसुम ने. कुसुम भी इसी गांव की रहने वाली है. अमरजीत सिंह की 11 पगडि़यों को काटकर रातों रात उनके मास्क बनाकर लोगों को मुहैया करवाने में कुसुम ने अपनी अहम भूमिका निभाई. कुसुम बताती हैं कि इस दौर में उन्हें समाज के लिए कुछ करने का मौका मिला, यह उनके लिए गर्व की बात है और आगे भी यह अभियान इसी तरह से जारी रखने की बात भी वह कह रही हैं.

अमरजीत सिंह के इस कार्य की क्षेत्र में हर ओर चर्चा है. अमरजीत सिंह समय-समय पर समाज के प्रति अपना योगदान देते रहते हैं. हमीरपुर से मंडी लाते वक्त जब कोरोना के कारण व्यक्ति की मृत्यु हुई थी तो उनके अंतिम संस्कार में भी अमरजीत सिंह ने अन्य साथियों के साथ अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें-ग्रांफू-समदो सड़क को पीडब्ल्यूडी के हवाले करने की अधिसूचना जारी, BRO ने रोका काम

ये भी पढ़ें-कोरोना की मार! जोगिंद्रनगर और धर्मपुर की दस हजार की आबादी घरों में कैद

Last Updated : Jun 5, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details