हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे निजी बस ऑपरेटर, देखें वीडियो - नरेश चौक बस स्टॉप मंडी

मंडी जिले के प्राइवेट बस ऑपरेटरों (Mandi Private bus operators) के सामने प्रशासन और पुलिस बौना साबित हो रही है. जिला में प्राइवेट बस चालकों और परिचालकों द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने के वीडियो सामने आने के बावजूद सरेआम नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. बस ऑपरेटर चलती बस की खिड़कियों को खुला छोड़कर बस को भगाता हुआ देखे जा सकते हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि निजी बस चालकों की लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.

Private Bus Operator Mandi
निजी बस ऑपरेटर मंडी

By

Published : Feb 23, 2022, 10:01 PM IST

मंडी: मंडी जिले के प्राइवेट बस ऑपरेटरों (Mandi Private bus operators) के सामने प्रशासन और पुलिस बौना साबित हो रही है. जिला में प्राइवेट बस चालकों और परिचालकों द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने के वीडियो सामने आने के बावजूद सरेआम नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के नरेश चौक पर एक बार फिर निजी बस चालकों की लापरवाही का वीडियो सामने आया है.

वीडियो में निजी बस ऑपरेटर चलती बस की खिड़कियों को खुला छोड़कर बस को भगाता हुआ नजर आ रहा है. इस कारण प्राइवेट बस चालक औक परिचालक द्वारा अंदर बैठे यात्रियों की जान को खतरे में डाला गया. मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है, जब मंडी-सुंदरनगर रुट पर चलने वाली एक निजी बस नरेश चौक बस स्टॉप (Naresh Chowk Bus Stop Mandi) पर पहुंची और बस चालक ने कुछ सवारियों को बस से निचे उतारा.

निजी बस ऑपरेटरों की लापरवाही.

इतने में पीछे से आ रही एक बस से सवारियां उठाने के चक्कर में खिड़कियों को खुला छोड़ कर उससे आगे निकलने लगा. लेकिन दूसरे बस चालक ने विपरीत दिशा से बस को आगे निकाल लिया जिस कारण दोनों बस चालकों ने कई यात्रियों की जान खतरे में डाल दी. घटना का वीडियो साथ लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है की निजी बस चालकों की लापरवाही के कारण कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट बस चालकों और परिचालकों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाने के अब तक कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इन निजी बस चालकों पर शिकंजा कसा जाए और उनके रूट परमिट खारिज किए जाए.

ये भी पढ़ें:डॉक्टरों की हड़ताल: वीरवार को 11 बजे होगी मीटिंग, नतीजे पर नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details