हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

TOURIST RESCUED FROM PARASHAR: पराशर से 150 सैलानी किए गए रेस्क्यू, सारी रात चला रेस्क्यू आपरेशन - TOURIST RESCUED FROM PARASHAR

हिमाचल में मौसम बदलते ही बर्फबारी (SNOWFALL IN HIMACHAL) और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को मंडी जिले में पराशर की पहाड़ियों में हुई बर्फबारी की वजह से करीब 150 सैलानी (MANDI POLICE RESCUED 150 TOURIST) फंस गए थे. जिनका पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया है. शाम के समय हुई बर्फबारी से सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई थी. जिसके चलते यहां 40 गाड़ियां फंस गई थीं.

MANDI POLICE RESCUED 150 TOURIST
फोटो.

By

Published : Dec 27, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 3:17 PM IST

मंडी: जिले के पराशर इलाके में बर्फबारी की वजह से रविवार की रात फंसे 150 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया गया है. मंडी जिला पुलिस की कमांद पुलिस चौकी की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सारी रात रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.

सभी सैलानी रविवार को पराशर की तरफ घूमने (TOURIST RESCUED FROM PARASHAR) गए हुए थे. मौसम पहले से ही खराब था और दोपहर के समय पराशर की पहाड़ियों पर बर्फबारी (SNOWFALL IN MANDI) शुरू हो गई. शाम तक बर्फबारी अधिक हो जाने के कारण ये लोग वहीं पर फंस गए. जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को मिली तो तुरंत प्रभाव से लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया.

कमांद पुलिस चौकी की टीम ने स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से सड़क पर गिरी बर्फ को हटाकर रास्ता क्लीयर किया जिसके चलते यहां फंसी 40 गाड़ियों में सवार 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. फंसे हुए लोगों में बहुत बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल थे.


एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चला और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने लोगों से बर्फबारी के इस मौसम में ऐसे क्षेत्रों की तरफ न जाने की अपील की है.

ये भी पढ़े: कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जुबानी हमला, कही ये बातें

Last Updated : Dec 27, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details