हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी पुलिस का एक्शन, सुंदरनगर के कांगू इलाके में चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

हिमाचल में नशा तस्करी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. आए दिन तस्करों पर शिकंजा भी कस रही है. मंडी पुलिस ने गुरुवार देर रात कांगू इलाके में गश्त के दौरान एक युवक को 213.40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी सुंदरनगर ने इसकी पुष्टि की है.

mandi police recoverd charas
मंडी में चरस तस्करी

By

Published : Jan 28, 2022, 11:54 AM IST

सुंदरनगर: मंडी जिले की पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है. सुंदरनगर उपमंडल की सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने कांगू क्षेत्र में एक युवक के कब्जे से 213.40 ग्राम चरस बरामद (mandi police recoverd charas) करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात करीब 11 बजे सलापड़ पुलिस चौकी की टीम कांगू क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी. उस दौरान पुलिस को सूचना मिली की हमीरपुर के भोरंज क्षेत्र का रहने वाला शिवम कुमार अपने किराए के कमरे में रहता है, जब पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 213.40 ग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उधर, शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा की नशे का कारोबार करने वाले लोगों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: रामपुर में रफ्तार का कहर, गहरी खाई में गिरी कार...3 युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details