मंडी:जिला मंडी पुलिस की पीओ सेल टीम ने बल्ह थाना में दर्ज एक दुर्घटना मामले में भगौड़े चल रहे एक व्यक्ति सुमित को दिल्ली के किशनगंज से हिरासत में लिया है. इस मामले में आरोपी पिछले 9 वर्षों से वांछित चल रहा था और पीओ सेल के द्वारा इसकी धरपकड़ को लेकर बिछाए जाल में फंसने से गिरफ्तारी हो पाई है.
जानकारी के अनुसार आरोपी असर खान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी घर क्रमांक 1276 ब्लॉक नंबर-2 नजदीक मुनशिया मस्जिद वार्ड नंबर-7 भीवान मेवात हरियाणा पर वर्ष 2007 में आईपीसी की धारा 279 और 337 में एफआईआर बल्ह थाना के अंतर्गत दर्ज हुआ था.
वहीं, यह मामला न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर-4 मंडी के न्यायालय में विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर न्यायालय ने आरोपी को 2012 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था. पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था.
वहीं, पीओ सेल टीम मंडी इंचार्ज, एचएचसी मोहिंदर सैनी और रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा आरोपी के दिल्ली के किशनगंज में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया है. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-कारगिल युद्ध से जुड़े विवादित बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने मांगी माफी