मंडीः लॉकडाउन के बीच सरकार से अनुमति मिलने के बाद पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से काफी संख्या में लोग मंडी जिला में पहुंचे हैं. जिन पर प्रशासन समेत पुलिस की कड़ी निगरानी है. बाहरी क्षेत्र से आए लोगों को सीधे तौर पर होम क्वारंटीन होने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. मंडी जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर एनएच किनारे बसे पंडोह कस्बे बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को लेकर पुलिस रोजाना अपडेट ले रही है और उनके घर से बाहर निकलने का भी जायजा लिया जा रहा है.
पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी नारायण सिंह ने बताया कि पंडोह में भी बाहरी राज्यों से कुछ लोग अपने घर पहुंचे हैं, जिसकी जानकारी प्रशासन व पुलिस को मिली है. सरकार के निर्देशानुसार इनको होम क्वारंटाइन में रहना होगा. इस बारे पहले ही इन्हें अवगत करवाया जा चुका है.