हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिना मास्क घर से निकलने वालों पर पुलिस का शिकंजा, वसूला 5 लाख रुपये का जुर्माना - मास्क लगाकर कोरोना से बचे

कोरोना संकट के बीच लापरवाह होकर बिना मास्क के घर से निकलने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल मंडी पुलिस ने बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई करते हुए 994 चालान काटकर 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला है.

mandi
मंडी

By

Published : Jul 31, 2020, 1:34 PM IST

मंडी: कोरोना संकट के बीच लापरवाह होकर बिना मास्क के घर से निकलने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने अभी तक शहर में बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों और दुकानदारों के 994 चालान काटकर 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 214 मामले दर्ज किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक गुरूदेव चंद शर्मा ने बताया कि कुछ लोग मास्क को सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं. वो या तो मास्क को गले में लटका कर रखते हैं और नाक को अच्छी तरह से कवर भी नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते 994 चालान काटकर 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति मास्क पहनने में लापरवाही करेगा तो उसे 500 रुपये जुर्माना भुगतना होगा, जबकि बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

वीडियो

गुरूदेव चंद शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने जिला में 37 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं, उन सभी जोन में पुलिस व होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. ये जवान दिन रात इन क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कुछ गतिविधियों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की कोई गतिविधि मान्य नहीं है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती करना शुरू कर दिया है, जो कोरोना से बचाव को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से ऐहतिहात बरतने और सामाजिक दूरी का ख्याल रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन कार्यालय के चक्कर, शुरू हुई ऑनलाइन सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details