मंडी: कोरोना संकट के बीच लापरवाह होकर बिना मास्क के घर से निकलने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. सदर थाना पुलिस ने अभी तक शहर में बिना मास्क के घर से निकलने वाले लोगों और दुकानदारों के 994 चालान काटकर 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर 214 मामले दर्ज किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक गुरूदेव चंद शर्मा ने बताया कि कुछ लोग मास्क को सही तरीके से नहीं पहन रहे हैं. वो या तो मास्क को गले में लटका कर रखते हैं और नाक को अच्छी तरह से कवर भी नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते 994 चालान काटकर 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति मास्क पहनने में लापरवाही करेगा तो उसे 500 रुपये जुर्माना भुगतना होगा, जबकि बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.